आदतन अपराधी का केस नहीं लड़ेगी बार एसोसिएशन
अबोहर, 22 सितंबर (निस)
पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे युद्ध नशों के विरुद्ध अभियान में एक ओर अध्याय जोड़ते हुए अबोहर बार एसोसिएशन ने फैसला लिया कि अबोहर बार का कोई भी सदस्य किसी भी स्वभाविक अपराधी का केस नहीं लड़ेगा। जिस पर जिला पुलिस प्रमुख गुरमीत सिंह ने एसोसिएशन की सराहना करते हुए कहा कि पूरे पंजाब में यह पहली बार एसोसिएशन है जिसने आदतन अपराधियों की कानूनी पैरवी न करने का फैसला लिया है। सिंह आज अबोहर बार एसोसिएशन में वकीलों के व्हीकल स्टीकर लांच करने पहुंचे थे। बार रूम में पहुंचते ही एसोसिएशन के प्रधान प्रकाश सिंह बराड़ ने एसएसपी गुरमीत सिंह का स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि पंजाब को नशा मुक्त बनाने की दिशा में पुलिस प्रशासन दिन रात प्रयास कर रहा है। एसोसिएशन के प्रधान प्रकाश सिंह बराड़ ने एसएसपी बराड़ सहित कार्यक्रम में आए सभी वकीलों व अन्य लोगों का धन्यवाद किया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के सचिव अमृतपाल सिंह तिन्ना, संयुक्त सचिव अनिल चौधरी कोषाध्यक्ष पवन कुमार सहित बड़ी संख्या में वकील लोग उपस्थित थे।