बगढ़ार नगाली पेयजल योजना का लोकार्पण जल्द : पठानिया
चंबा (बनीखेत) में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बगढ़ार नगाली पेयजल योजना का लोकार्पण किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगढ़ार में बृहस्पतिवार को आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया मुख्यातिथि रहे। ‘संस्कृति–2025’ थीम पर आयोजित इस समारोह में विद्यालय क्लस्टर के तहत बगढ़ार, रंगड़ और खुंई के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल को उत्सवमय बना दिया।
मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया
विस अध्यक्ष ने शैक्षणिक, खेलकूद एवं सह-पाठ्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षा क्षेत्र में शीर्ष पांच राज्यों में शामिल हो चुका है, जो सरकार की नीतियों और दूरदर्शी सोच का परिणाम है।
पेयजल योजना और आपदा राहत
पठानिया ने बताया कि 16 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन बगढ़ार–नगाली पेयजल योजना का अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है और यह परीक्षण चरण में है। योजना का लोकार्पण दिसंबर या जनवरी में होगा। इससे क्षेत्र की छह ग्राम पंचायतों को सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू शीघ्र चंबा का प्रवास करेंगे और आपदा प्रभावित परिवारों को राहत राशि वितरित करेंगे।
सड़क और पर्यटन विकास
पठानिया ने बताया कि बगढ़ार क्षेत्र के गांवों को सड़क से जोड़ने के लिए 27 संपर्क मार्गों की योजना बनाई गई है, जिनमें अधिकांश मार्गों का निर्माण प्रगति पर है। खिरड़ी धार क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के प्रयास भी किए जा रहे हैं।
खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहन
विद्यालय प्रबंधन समिति की मांग पर खेल मैदान निर्माण की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए। कबड्डी मैट उपलब्ध कराने के साथ ही वरिष्ठ और कनिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए क्रमशः 21 हजार और 11 हजार रुपये की धनराशि देने की घोषणा भी की।
कार्यक्रम में उपमंडल दंडाधिकारी नागरिक, पुलिस उपाधीक्षक, वन मंडल अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता, स्थानीय पंचायत प्रधान, शिक्षक, अभिभावक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
