बाबा जीवन सिंह वेलफेयर यूथ क्लब ने चलायी ‘एक पेड़ मां के नाम’ मुहिम
बाबा जीवन सिंह वेलफेयर यूथ क्लब ने खन्ना पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ललहेड़ी रोड खन्ना में ‘एक पेड़ मां के नाम’ मुहिम के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पर्यावरण की सुरक्षा और संवर्धन के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को...
Advertisement
बाबा जीवन सिंह वेलफेयर यूथ क्लब ने खन्ना पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ललहेड़ी रोड खन्ना में ‘एक पेड़ मां के नाम’ मुहिम के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पर्यावरण की सुरक्षा और संवर्धन के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम का आयोजित स्कूल की प्रधानाचार्य जसवंत सिंह की मौजूदगी मे हुआ। इस मौके पर एस.डी.एम खन्ना के कार्यालय से राजेश कौशल ने विशेष तौर पर शिरकत की। नगर कौंसिल खन्ना के वीरेंद्र सिंह गिल ने कहा कि स्थानीय समुदायों को संरक्षण गतिविधियों में शामिल करें और पर्यावरण शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए। इस मौके पर रोजा शरीफ मंडली के सेवादार व प्रमुख कार्यकर्ता कीर्ति कांत, सौरव अबरोल अमनदीप सिंह गौरव अबरोल, गुरप्रीत कौर, कुलदीप कौर, व अन्य अध्यापक मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement