मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अरदास और कीर्तन के साथ बठिंडा में बाबा फरीद मेला शुरू

बठिंडा, 19 सितंबर (निस) आज गुरुद्वारा टिल्ला बाबा फरीद में सुखमनी साहिब के पाठ के बाद अरदास और कीर्तन के साथ बाबा फरीद मेले की शुरुआत हुई। यह में मेला 29 सितंबर तक चलेगा। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने...
गुरुद्वारा टिल्ला बाबा फरीद में सुखमनी साहिब के पाठ के अवसर पर डीसी विनीत कुमार और एसएसपीडॉ. प्रज्ञा जैन।
Advertisement

बठिंडा, 19 सितंबर (निस)

आज गुरुद्वारा टिल्ला बाबा फरीद में सुखमनी साहिब के पाठ के बाद अरदास और कीर्तन के साथ बाबा फरीद मेले की शुरुआत हुई। यह में मेला 29 सितंबर तक चलेगा।

Advertisement

इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने टिल्ला बाबा फरीद पर माथा टेका और महान सूफी संत बाबा शेख फरीद को श्रद्धा के फूल अर्पित किये। इस मौके पर पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां, विधायक गुरदित सिंह सेखों, डीसी विनीत कुमार और एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन, डीआइजी अश्वनी कुमार ने टिल्ला बाबा फरीद में सुखमनी साहिब पाठ में भाग लिया और माथा टेका। संगत को संबोधित करते हुए स्पीकर कुलतार सिंह ने कहा कि बाबा फरीद के शब्द आज भी हमारा मार्गदर्शन करते हैं। दुनिया में बाबा फरीद को शकरगंज के नाम से जाना जाता है जिसका मतलब होता है मिठास का खजाना। उन्होंने कहा कि बाबा फरीद जी की जीभ में इतनी मिठास थी कि वह हर व्यक्ति व वर्ग को मंत्रमुग्ध कर देते थे।

उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे बाबा फरीद मेले का हिस्सा बनकर मानवता की सेवा, शहर की सफाई आदि का विशेष ध्यान रखें।

विधायक गुरदित सिंह सेखों ने कहा कि बाबा फरीद जी एक महान सूफी संत थे जिनकी वाणी हमें मानसिक और आध्यात्मिक रूप से संतुष्ट करती है। उन्होंने कहा कि बाबा फरीद दूरदर्शी थे और उनमें अद्वितीय प्रतिभा थी।

Advertisement
Show comments