खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरुद्ध जागरूकता सेमिनार
पब्लिक अगेंस्ट एडल्ट्रेशन वेलफेयर एसोसिएशन (पावा) ने देश भगत यूनिवर्सिटी गोबिंदगढ़ में प्रदर्शन कला और मीडिया संकाय के सहयोग के साथ खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ जागरूकता शीर्षक से एक सेमिनार का आयोजन किया। इसमें विभिन्न शैक्षणिक विषयों के...
समराला में सेमिनार के दौरान ‘पावा’ के अधिकारी देश भगत यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. जोरा सिंह को सम्मानित करते हुए। -निस
Advertisement
पब्लिक अगेंस्ट एडल्ट्रेशन वेलफेयर एसोसिएशन (पावा) ने देश भगत यूनिवर्सिटी गोबिंदगढ़ में प्रदर्शन कला और मीडिया संकाय के सहयोग के साथ खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ जागरूकता शीर्षक से एक सेमिनार का आयोजन किया। इसमें विभिन्न शैक्षणिक विषयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सेमिनार का उद्देश्य जंक और मिलावटी खाद्य पदार्थों से उत्पन्न बढ़ते स्वास्थ्य खतरों के बारे में युवाओं को शिक्षित करना और स्वस्थ जीवन शैली विकल्पों की तत्काल आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित किया गया। इस मौके देश भगत यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. ज़ोरा सिंह ने इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। अपने संबोधन में, उन्होंने ‘पावा’ की इस पहल की सराहना करते हुए इसे एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट से निपटने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
Advertisement
Advertisement