डेंगू के प्रसार को रोकने के लिए जागरूकता अभियान शुरू
संगरूर, 16 मई (निस)
डेंगू के प्रसार को रोकने के प्रयास में, पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने शुक्रवार को ‘राष्ट्रीय डेंगू दिवस’ के बैनर तले स्वास्थ्य अधिकारियों, नागरिक कर्मचारियों और सामुदायिक सदस्यों के साथ पटियाला से राज्यव्यापी जागरूकता अभियान का नेतृत्व किया। अभियान का ध्यान मच्छरों के प्रजनन स्थलों को समाप्त करने तथा लोगों को उनके घरों के अन्दर तथा आसपास जमा पानी के खतरों के प्रति जागरूक करने पर केन्द्रित था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, नगर निकाय के प्रतिनिधियों और गैर सरकारी संगठन के सदस्यों के साथ मंत्री ने शहर के सबसे घनी आबादी वाले इलाकों में त्रिपड़ी से अभियान की शुरुआत की। टंकी वाला चौक पर बोलते हुए डॉ. बलवीर सिंह ने कहा, ‘यदि आप मच्छरों के काटने से खुद को बचाते हैं, तो आप डेंगू से भी सुरक्षित रहते हैं।’ अभियान के दौरान, अधिकारियों ने आवासीय क्षेत्रों से पानी के नमूने एकत्र किए, जिनमें कूलर, फूलों के गमले, पक्षियों के कटोरे, रेफ्रिजरेटर ट्रे और घरेलू जल भंडारण कंटेनर सहित कई स्थानों पर डेंगू के लार्वा पाए गए।
टीम ने निर्माण स्थलों, टायर की दुकानों और छतों का भी निरीक्षण किया, जो डेंगू फैलाने वाले एडीज एजिप्टी मच्छर के प्रजनन के सामान्य स्थल हैं।