टीबी उन्मूलन को लेकर चला जागरूकता कैंप
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत गांव रामपुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी जागरूकता कैंप आयोजित किया गया। यह कैंप सिविल सर्जन डॉ. रमनदीप कौर के दिशा-निर्देश और जिला टीबी अधिकारी डॉ. आशीष चावला के नेतृत्व में लगाया गया।...
Advertisement
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत गांव रामपुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी जागरूकता कैंप आयोजित किया गया। यह कैंप सिविल सर्जन डॉ. रमनदीप कौर के दिशा-निर्देश और जिला टीबी अधिकारी डॉ. आशीष चावला के नेतृत्व में लगाया गया। कैंप में दोराहा के विधायक और गांव के सरपंच ने भाग लेकर स्वास्थ्य टीम का उत्साह बढ़ाया और लोगों से जांच कराने की अपील की। मौके पर 125 लोगों के एक्स-रे, साइटब टेस्ट और खांसी के नमूने लिए गए। डॉ. चावला ने बताया कि टीबी के शुरुआती लक्षणों की पहचान और जागरूकता से इस रोग को समय रहते रोका जा सकता है। यह मुहिम भारत को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने की दिशा में एक प्रयास है।
Advertisement
Advertisement
×