एक दिन पहले लगा दी हाजिरी, 4 कर्मचारी निलंबित
नवनियुक्त नगर आयुक्त अमृतसर विक्रमजीत सिंह शेरगिल ने मंगलवार सुबह विभिन्न विभागों का दौरा कर हाजिरी की जांच की। इस दौरान एक दिन पहले रजिस्टर पर हाजिरी लगाने के बाद अनुपस्थित पाए गए 4 कर्मचारियों को आज निलंबित कर दिया गया। ये सभी संपत्ति कर विभाग में तैनात हैं। इसके अलावा कई विभागाध्यक्ष, स्टाफ क्लर्क व अन्य स्टाफ अनुपस्थित मिला। दोपहर 3 बजे नगर आयुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों व उपप्रमुखों को बुलाकर अंतिम चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी समय में अपनी सीट पर बैठें। निगम आयुक्त ने सेनेटरी सुपरवाइज़र मंदीप सिंह, ट्यूबवेल आपरेटर सरबजीत सिंह और मनीष कुमार तथा सेवादार कुलजीत सिंह को निलंबित कर दिया है। संपत्ति कर विभाग के इन कर्मचारियों ने सोमवार को ही मंगलवार की उपस्थिति दर्ज करा दी थी और जांच के दौरान अनुपस्थित पाए गए।निगम आयुक्त, पूर्व सिविल, संचालन एवं रखरखाव कर्मचारी, पूर्व सिविल (बिजली) कर्मचारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सभी संपत्ति कर अधीक्षक, प्रधानमंत्री आवास योजना अधीक्षक, न्यूलम अधीक्षक, सीएफसी प्रभारी, स्टाफ क्लर्क और अधिकांश कर्मचारी अपनी सीटों से गायब पाए गए। इसके बाद दोपहर में निगम आयुक्त ने सभी अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कार्यालय में बुलाकर स्पष्टीकरण मांगा और भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दी।