ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सिद्धू मूसेवाला के दोस्त के घर हमलावरों ने की फायरिंग

बठिंडा, 3 फरवरी (निस) दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के करीबी दोस्त परगट सिंह के मानसा स्थित आवास के बाहर देर रात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने फायरिंग की। पता चला है कि हमलावरों ने दो गोलियां चलाईं। पुलिस मामले की...
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

बठिंडा, 3 फरवरी (निस)

दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के करीबी दोस्त परगट सिंह के मानसा स्थित आवास के बाहर देर रात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने फायरिंग की। पता चला है कि हमलावरों ने दो गोलियां चलाईं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पुलिस को गेट पर गोली का निशान भी मिला है। बता दें कि परगट सिंह ने मूसेवाला के गानों में भी काम किया है और वह ट्रांसपोर्टर हैं। पता चला है कि हमलावरों ने 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी है। अभी तक किसी भी समूह ने इस धमकी की जिम्मेदारी नहीं ली है। परिवार को इंग्लैंड के एक नंबर से कॉल और टेक्स्ट संदेश आया। बता दें कि 10 दिन पहले भी परगट सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। डीएसपी बूटा सिंह गिल ने कहा कि उन्होंने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Sidhu Moosewala