अमृतसर के वेरका में झगड़ा छुड़ाने गई महिला SHO पर बदमाशों ने किया हमला
अमृतसर, 3 अगस्त (निस) Attack on SHO: अमृतसर के वेरका थाने के अंतर्गत आने वाले गांव मुद्गल में महिला एसएचओ एके सोही दो गुटों में झगड़ा होने के बाद उसे सुलझाने गई थी। इसी दौरान बदमाशों ने उन पर हमला...
Advertisement
अमृतसर, 3 अगस्त (निस)
Attack on SHO: अमृतसर के वेरका थाने के अंतर्गत आने वाले गांव मुद्गल में महिला एसएचओ एके सोही दो गुटों में झगड़ा होने के बाद उसे सुलझाने गई थी। इसी दौरान बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। दातर उनके कान के पास लगा, जिससे वह घायल हो गई।
Advertisement
घटना शुक्रवार रात की है। बताया जा रहा है कि उस समय महिला एसएचओ पुलिस की वर्दी में नहीं थी। इस कारण बदमाशों को पता नहीं चल पाया कि वह एसएचओ है। महिला एसएचओ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, हमलावरों की तलाश में पुलिस छापामारी कर रही है।
Advertisement
×