भवानीगढ़ ट्रेजरी में तैनात एएसआई की गोली लगने से मौत
भवानीगढ़ शहर के खजाना कार्यालय में रात्रि ड्यूटी पर तैनात एक एएसआई की सर्विस गन से गोली लगने से मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। थाना प्रमुख इंस्पेक्टर मालविंदर सिंह के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि खजाना...
Advertisement
भवानीगढ़ शहर के खजाना कार्यालय में रात्रि ड्यूटी पर तैनात एक एएसआई की सर्विस गन से गोली लगने से मौत हो जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। थाना प्रमुख इंस्पेक्टर मालविंदर सिंह के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि खजाना कार्यालय में ड्यूटी पर तैनात भवानीगढ़ निवासी एएसआई पुष्पिंदर सिंह शैला की गोली लगने से मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच शुरू की तो पता चला कि पुष्पिंदर सिंह शैला, जिनका घर खजाना कार्यालय के पास ही था, कल रात ड्यूटी पर आए थे। जब सुबह वह घर नहीं गए तो उनकी पत्नी खजाना कार्यालय में आईं, तो देखा कि कमरा बंद था। खटखटाने पर भी उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। इसलिए उन्होंने खजाना कार्यालय में ड्यूटी पर तैनात एक अन्य कर्मचारी को बुलाया और जब उन्होंने कार्यालय का कमरा खोला तो वहां पुष्पिंदर सिंह मृत पड़े थे। उसकी सर्विस गन, जिससे पुलिस अधिकारी के अनुसार 5 फायर हुए थे, पास में ही पड़ी थी। उन्होंने बताया कि उसके शव के पास हथियार साफ करने वाला कपड़ा पड़ा था, जिससे पुलिस ने अनुमान लगाया है कि हथियार साफ करते समय गोली चलने से उसकी मौत हुई है। पुलिस थाना प्रमुख भवानीगढ़ ने बताया कि पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल संगरूर भेज दिया है।
यह भी पता चला है कि मृतक के पिता भी पुलिस में थे और ड्यूटी के दौरान उनकी मौत होने पर पुष्पिंदर को उनकी जगह नौकरी मिली थी। मृतक की एक बेटी और एक बेटा है, जो विदेश में हैं। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवार के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement
Advertisement