संगरूर सदर थाने का एएसआई रिश्वत लेते गिरफ्तार
संगरूर सदर पुलिस स्टेशन में तैनात एएसआई जगतार सिंह को विजिलेंस ने 12,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। राज्य सतर्कता ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने आज यहाँ यह जानकारी देते हुए बताया कि संगरूर जिले के...
Advertisement
संगरूर सदर पुलिस स्टेशन में तैनात एएसआई जगतार सिंह को विजिलेंस ने 12,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। राज्य सतर्कता ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने आज यहाँ यह जानकारी देते हुए बताया कि संगरूर जिले के एक निवासी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद उक्त पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने सतर्कता ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया कि हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद, उक्त एएसआई ने उस मामले की जांच में शामिल होने के लिए उससे 15,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इसके अलावा, उसने तलाशी के दौरान शिकायतकर्ता के घर से जब्त किया गया सामान वापस करने के लिए 20,000 रुपये की मांग की थी।
Advertisement
Advertisement
×