ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मुठभेड़ के दौरान एएसआई को लगी गोली, दो बदमाश भी घायल

बठिंडा, 5 मई (निस) बठिंडा में बीते दिनों थाना कैंट क्षेत्र अधीन स्थित शराब ठेका से नगदी लूटने वाले आरोपियों को पकड़ने गई सीआईए पुलिस टीम पर रविवार रात करीब 11.15 को परसराम नगर में एक आरोपी ने फायरिंग कर...
Advertisement

बठिंडा, 5 मई (निस)

बठिंडा में बीते दिनों थाना कैंट क्षेत्र अधीन स्थित शराब ठेका से नगदी लूटने वाले आरोपियों को पकड़ने गई सीआईए पुलिस टीम पर रविवार रात करीब 11.15 को परसराम नगर में एक आरोपी ने फायरिंग कर दी। उस दौरान एएसआई सुखप्रीत सिंह को गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी अमरजीत सिंह अपने साथियों राजीव और रोहित के साथ फरार हो गया। एसएसपी बठिंडा अमनीत कौंडल ने बताया कि रविवार को सीआईए स्टाफ-1 की पुलिस टीम के पास सूचना प्राप्त हुई कि भुच्चो मंडी में ठेका पर लूट करने वाले आरोपी अमरजीत सिंह और राजीव कुमार जो अपने दोस्त रोहित उर्फ पेप्सी के पास घर में छिपे हुए हैं। जब पुलिस टीम लुटेरों को पकड़ने गई तो परसराम नगर से आगे बहमन पुल पर तीनों लुटेरों को घेर लिया, लेकिन लुटेरों ने पुलिस पर गोलियां चला दीं, जिससे जिनमें से एक गोली सीआईए स्टाफ के थाना प्रभारी सुखप्रीत सिंह की टांग पर लगी। वहीं घायल एएसआई को तुरंत उपचार के लिए एम्स अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया।

Advertisement

एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि आधी रात को सीआईए थाना प्रभारी गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने उन्हें फिर से घेर लिया। एसएसपी के अनुसार जब उन्होंने उन्हें नियंत्रित करने का प्रयास किया तो एक युवक ने फिर पुलिस पार्टी पर गोलीबारी शुरू कर दी और पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो लुटेरे भी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार लुटेरों की पहचान अमरजीत सिंह निवासी कोठे अमरपुरा, राजीव निवासी गुरु गोबिंद सिंह नगर और रोहित कुमार निवासी परसराम नगर के रूप में हुई है।

Advertisement