मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रिश्वत लेते धरा एएसआई

चंडीगढ़ (निस) : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने जालंधर जिले के थाना पतारा में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर (एएसआई) राम प्रकाश को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ़्तार किया है। एएसआई को जसवीर सिंह जज निवासी गुरू...
Advertisement

चंडीगढ़ (निस) : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने जालंधर जिले के थाना पतारा में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर (एएसआई) राम प्रकाश को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ़्तार किया है। एएसआई को जसवीर सिंह जज निवासी गुरू नानक नगर गाँव काकी की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है। जसवीर सिंह गाँव कंगणीवाल में डेयरी फार्म चलाता है। शिकायतकर्ता ने ब्यूरो को शिकायत दी थी कि उसने 13 मई, 2022 को थाना पतारा में गुरप्रीत सिंह और अन्य के विरुद्ध केस दर्ज करवाया था। बाद में मारपीट होने पर दूसरी पार्टी ने भी उसके व उसके बेटे जसतेज आदि के खिलाफ केस दर्ज करा दिया। जसतेज का नाम फर्जी एफआईआर से निकालने के लिये एएसआई ने 2 लाख की माँग की लेकिन बाद में वह 30,000 पर मान गया।

Advertisement
Advertisement
Show comments