मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एएसआई 10 हजार रुपये रिश्वत लेता काबू

बठिंडा (निस) : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान के दौरान मंगलवार को बठिंडा जिले के तलवंडी साबो पुलिस स्टेशन में तैनात सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) रघबीर सिंह को 10,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप...
Advertisement

बठिंडा (निस) : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान के दौरान मंगलवार को बठिंडा जिले के तलवंडी साबो पुलिस स्टेशन में तैनात सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) रघबीर सिंह को 10,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य चौकसी ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिसकर्मी को तलवंडी साबो ब्लॉक के गांव सिंगो निवासी सुखप्रीत सिंह की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने सतर्कता ब्यूरो से संपर्क किया था और अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उक्त आरोपी ने शिकायतकर्ता द्वारा दायर पुलिस मामले में उसका बचाव करने के लिए 10,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसके दौरान आरोपी को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

Advertisement
Advertisement
Show comments