एएसआई और हेड कांस्टेबल 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
ASI and head constable arrested for taking Rs 50,000 bribe
बरनाला, मार्च (निस)
बरनाला की विजिलेंस टीम ने एएसआई जग्गा सिंह और हेड कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। दोनों पुलिस स्टेशन महल कलां में तैनात हैं। आरोपियों पर भ्रष्टाचार रोको एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। विजिलेंस के इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह ने बताया कि परमिंदर कौर ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके भाई धर्मेंद्र सिंह को किसी मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस ने जब उसके भाई को गिरफ्तार किया तो उसके पास सोने की चेन, आईफोन व कीमती सामान था। यह सामान दोनो आरोपियों ने केस प्रॉपर्टी के तौर पर रिकॉर्ड में दर्ज नहीं किया। यह सामान देने के बदले आरोपी उससे 50 हजार रुपए रिश्वत मांग रहे थे। इसके बाद विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाया, परमिंदर कौर को 50 हजार देकर रिश्वत देने के लिए भेजा। जब आरोपी पैसे लेने लगे तो उनको मौके पर काबू कर लिया।

