आशु के केजरीवाल से पूछे सवाल
लुधियाना, 12 जून ( निस ) पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भारत भूषण आशु ने आज आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछे, जिसमें पूछा गया है कि क्या वह लुधियाना उपचुनाव हारने के बाद भी संजीव अरोड़ा को राज्यसभा में बने रहने देंगे। आशु ने केजरीवाल से पूछा, आप पंजाब और खास तौर पर लुधियाना के लोगों को बताएंगे कि क्या आप संजीव अरोड़ा को 23 जून के बाद राज्यसभा सदस्य के तौर पर बने रहने देंगे, जब चुनाव के नतीजे घोषित हो जाएंगे और वह हार जाएंगे।कांग्रेस नेता ने कहा, केजरीवाल को आज यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह अरोड़ा को विधानसभा उपचुनाव हारने के बाद भी राज्यसभा से इस्तीफा देने के लिए मजबूर नहीं करेंगे । आशु ने दिल्ली के नेता से यह भी पूछा कि अगर वह चुनाव के बाद अरोड़ा को इस्तीफा देने के लिए मजबूर करते हैं, भले ही नतीजे कुछ भी हों, तो वह उनकी जगह किसे राज्यसभा भेजेंगे? उन्होंने पूछा, क्या आप खुद राज्यसभा जाएंगे या फिर पंजाब का प्रतिनिधित्व करने के लिए किसी पंजाबी को मनोनीत करेंगे। उन्होंने आगे कहा, आप पहले ही पंजाब से तीन गैर-पंजाबी बाहरी लोगों को राज्यसभा भेज चुके हैं। क्या आप पंजाबियों से चौथी राज्यसभा सीट भी छीन लेंगे या किसी पंजाबी की जगह कोई दूसरा पंजाबी लाएंगे।