Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आशु ने मुख्य चुनाव आयुक्त को की शिकायत

भाजपा का आप सरकार पर धक्केशाही का आरोप
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

लुधियाना, 18 जून (निस)

पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और लुधियाना पश्चिम उपचुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवार भारत भूषण आशु ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ पुलिसकर्मी सरकार में अपने आकाओं को खुश करने के लिए अपनी हदें पार कर रहे हैं। उन्होंने कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा एक कांग्रेस कार्यकर्ता को गिरफ्तार करने के प्रयासों की कड़ी निंदा की, जिसने अपने क्षेत्र में आप के एक वालंटियर को नकदी वितरित करने से रोका था। ऐसे पुलिसकर्मियों को कड़ी चेतावनी देते हुए आशु ने कहा कि वे पुलिस के एक बड़े वर्ग और प्रशासन में अधिकारियों की गैर-पक्षपाती भूमिका की सराहना करते हैं, फिर भी कुछ काले भेड़ें हैं जो पुलिस की छवि खराब कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने आप के वालंटियरों को नकदी वितरित करते देखा और पुलिस को बुलाया, तो पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बजाय उसे (कांग्रेस कार्यकर्ता) उठाकर गिरफ्तार करने की कोशिश की। उन्होंने ऐसे पुलिसकर्मियों को चेतावनी देते हुए कहा, कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस युग में सब कुछ कैमरों में रिकॉर्ड हो जाता है। उन्होंने कहा वे देश के कानून से बच नहीं सकते । उन्होंने पुलिस की मुख्य चुनाव आयुक्त को भी शिकायत भेजी है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने लुधियाना पश्चिम के मतदाताओं को कल मतदान के अवसर पर प्रशासनिक या पुलिस दबाव के किसी भी डर के बिना अपने वोट डालने का आग्रह किया है। भाजपा के प्रदेश महासचिव अनिल सरीन ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है कि वे इस सीट को जीतने के लिए बेताब हैं ताकि उनके संयोजक अरविंद केजरीवाल को राज्यसभा में जगह मिल सके। भाजपा ने आप सरकार पर धक्केशाही का आरोप लगाया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान, जिला महामंत्री नरेंद्र सिंह मल्ली, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. कमलजीत सिंह सोई, प्रीतपाल सिंह बालिएवाल, जिला उपाध्यक्ष निर्मल नय्यर,जिला प्रेस सचिव डा. सतीश कुमार, प्रदेश सोशल मीडिया सचिव अजय अरोड़ा, राजन पांधे भी उपस्थित थे।

Advertisement
×