आर्यंस प्रतिनिधिमंडल ने की बॉब ढिल्लों से मुलाकात
राजपुरा (निस) आर्यंस ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, राजपुरा, का एक प्रतिनिधिमंडल डॉ. अंशू कटारिया, चेयरमैन, आर्यंस ग्रुप और अध्यक्ष, पंजाब अनएडेड कॉलेजेज एसोसिएशन (पीयूसीए) के नेतृत्व में कैलगरी, कनाडा में प्रसिद्ध परोपकारी बॉब ढिल्लों से मिला। आर्यंस ग्रुप के अंतर्राष्ट्रीय मामलों...
Advertisement
राजपुरा (निस)
आर्यंस ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, राजपुरा, का एक प्रतिनिधिमंडल डॉ. अंशू कटारिया, चेयरमैन, आर्यंस ग्रुप और अध्यक्ष, पंजाब अनएडेड कॉलेजेज एसोसिएशन (पीयूसीए) के नेतृत्व में कैलगरी, कनाडा में प्रसिद्ध परोपकारी बॉब ढिल्लों से मिला। आर्यंस ग्रुप के अंतर्राष्ट्रीय मामलों के सलाहकार पीयूष गिरधर भी इस अवसर पर उपस्थित थे। बॉब ढिल्लों ने अपने घर पर आर्यंस प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी की और शिक्षा के उत्थान और समाज के वंचित वर्ग की मदद करने के अपने दृष्टिकोण पर चर्चा की। डॉ. अंशू कटारिया ने परोपकारी गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे बॉब ढिल्लों की सराहना की।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

