पठानमाजरा के बेटे समेत 16 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट
बलात्कार के मामले में फरार चल रहे सनौर से विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा के बेटे और निजी सहायक समेत 16 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। इन सभी पर बलात्कार के एक मामले में फरार विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा को भागने में मदद करने, उन्हें शरण देने और कानून-व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप हैं। इस मामले में सिविल लाइंस थाने में विधायक के बेटे हरजशन सिंह उर्फ जशन, निजी सहायक गुरप्रीत सिंह गुरी, आप के जिला युवा अध्यक्ष अमर सिंह संघेड़ा, अमनदीप ढोट, साजन, धर्मेंद्र, बिट्टू समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने पुलिस हिरासत से भागने की साजिश रचने, उन्हें पनाह देने और सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से 10 आरोपियों की जमानत याचिका पर बुधवार को जिला अदालत में सुनवाई होगी। इसके साथ ही, यौन उत्पीड़न मामले में नामजद विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा की अग्रिम जमानत याचिका पर भी बुधवार को सुनवाई होगी। यह भी पता चला है कि पुलिस की टीमें राजस्थान, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में विधायक की तलाश कर रही हैं।
विधायक की पत्नी पहुंची हाईकोर्ट: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा की पत्नी की याचिका पर पंजाब सरकार से जवाब मांगा है। पठानमाजरा की पत्नी सिमरनजीत कौर ने कहा कि सरकार राजनीतिक द्वेष के चलते उनके और उनके पति के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पठानमाजरा की पत्नी ने अपनी शिकायत में कहा है कि बाढ़ के दौरान जैसे ही उनके पति ने सरकार के खिलाफ बयान दिया, तभी उनके खिलाफ कई साल पुराने मामले में एफआईआर दर्ज कर दी गई। हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब सरकार को इस पर हलफनामा दाखिल कर 23 सितंबर तक जवाब देने का आदेश दिया है।