फसल खरीद के प्रबंध पूरे : नीना मित्तल
विधायका राजपुरा नीना मित्तल आज धान की सरकारी खरीद का शुभारंभ करवाने के लिये अनाज मंडी में पहुंचीं जहां पर उन्होंने बलजिंदर सिंह भप्पल की फसल की बोली करने के साथ किसान का मुंंह मीठा करवाया। इस मौके पर आढती...
Advertisement
विधायका राजपुरा नीना मित्तल आज धान की सरकारी खरीद का शुभारंभ करवाने के लिये अनाज मंडी में पहुंचीं जहां पर उन्होंने बलजिंदर सिंह भप्पल की फसल की बोली करने के साथ किसान का मुंंह मीठा करवाया। इस मौके पर आढती एसोसिएशन के प्रधान दविंदर सिंह बैदवान व अन्य आढती व किसान मौजूद थे। विधायका ने बताया कि सरकार की ओर से पूरे प्रबंध फसल खरीद के किये गये हैं, जैसे ही फसल बिकेगी, 24 घण्टे के अंदर उनके खाते में पेंमेट आ जायेगी।
Advertisement
Advertisement