मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बाढ़ की आशंका पर मानसा में सेना तैनात

संभावित बाढ़ को देखते हुए मानसा जिला प्रशासन ने सेना को बुलाया है। उपायुक्त नवजोत कौर ने सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर संवेदनशील इलाकों की जानकारी साझा की और राहत-बचाव कार्यों की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि...
मानसा में सैन्य अधिकारियों के साथ घग्गर की स्थिति का जायजा लेती उपायुक्त नवजोत कौर। -निस
Advertisement

संभावित बाढ़ को देखते हुए मानसा जिला प्रशासन ने सेना को बुलाया है। उपायुक्त नवजोत कौर ने सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर संवेदनशील इलाकों की जानकारी साझा की और राहत-बचाव कार्यों की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि फिलहाल घग्गर नदी का जलस्तर खतरे से नीचे है, लेकिन लगातार बारिश से स्थिति बिगड़ सकती है। प्रशासन ने चंदपुरा और सरदूलगढ़ क्षेत्र में निगरानी बढ़ाई है। उपायुक्त ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में सेना की मदद से त्वरित कार्रवाई होगी। इसके बाद सैन्य अधिकारियों ने चंदपुरा साइफन और सरदूलगढ़ के फुसमंडी गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।

Advertisement
Advertisement
Show comments