Army Colonel Assault Case : पंजाब पुलिस के 12 कर्मी निलंबित किया, विभागीय जांच की शुरू
बठिंडा/विकास, 17 मार्च
Army Colonel Assault Case : पटियाला में सेना के कर्नल और उसके बेटे से मारपीट के मामले में पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में 12 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
घटना में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है बता दें कि सेना के कर्नल और उसके बेटे की पिटाई की पूरी घटना सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई थी।
इस मामले में परिजनों ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। दरअसल, ये पूरा विवाद पार्किंग को लेकर शुरू हुआ, जिसके बाद आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने सेना के कर्नल और उनके बेटे की जमकर पिटाई की।
एसएसपी नानक सिंह ने बताया कि सभी पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जांच 45 दिनों के भीतर पूरी हो जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि हम सैन्य अधिकारी के मामले में माफी मांगते हैं। हम सेना का पूरा सम्मान करते हैं।