दिल्ली में बब्बर खालसा से जुड़ा हथियार तस्कर गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 22 वर्षीय करणबीर के रूप में हुई है, जो पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला...
Advertisement
दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 22 वर्षीय करणबीर के रूप में हुई है, जो पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक, करणबीर सात अप्रैल को पंजाब के बटाला स्थित किला लाल सिंह थाने पर हुए ग्रेनेड हमले में वांछित था और दिल्ली में अवैध हथियारों की तस्करी में सक्रिय रूप से शामिल था। यह गिरफ्तारी बब्बर खालसा के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। इससे पहले इस केस में बीकेआई के एक अन्य सहयोगी को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आतंकी नेटवर्क और हथियार सप्लाई से जुड़ी जानकारियां जुटा रही है।
Advertisement
Advertisement