ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अरमान हत्याकांड : गिरफ्तारी की मांग पर मलोट चौक पर धरना, यातायात प्रभावित

- मुख्य आरोपी की मां, बहन और बहनोई की गिरफ्तारी तक नहीं उठेगा धरना दविंद्र पाल/निस अबोहर, 16 मार्च स्थानीय शहीद ऊधम सिंह नगर निवासी 15 वर्षीय अरमान, जो करीब एक सप्ताह से लापता था, उसका शव शनिवार दोपहर गांव...
Advertisement
- मुख्य आरोपी की मां, बहन और बहनोई की गिरफ्तारी तक नहीं उठेगा धरना

दविंद्र पाल/निस

अबोहर, 16 मार्च

Advertisement

स्थानीय शहीद ऊधम सिंह नगर निवासी 15 वर्षीय अरमान, जो करीब एक सप्ताह से लापता था, उसका शव शनिवार दोपहर गांव जंडवाला मीरा सांगला के निकट नहर से बरामद हुआ। इस घटना के विरोध में रविवार सुबह मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने मलोट चौक पर धरना लगा दिया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।

https://img.cdn.sortd.mobi/dainiktribuneonline-com-prod-sortd/media42d2e570-5e44-11f0-ae6d-b9a4d65eafd8.mp4

परिजनों का आरोप है कि गांव के ही नरिन्द्र सिंह उर्फ निंदी, आकाश उर्फ खंड और कुछ अन्य लोगों ने अरमान को घर से बुलाकर उसकी हत्या कर दी और शव नहर में फेंक दिया। धरनारत लोगों ने मांग की कि जब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक वे न तो धरना समाप्त करेंगे और न ही अरमान का अंतिम संस्कार करेंगे।

नशे के खिलाफ भी आक्रोश

धरने में शामिल लोगों ने कहा कि अरमान की हत्या केवल एक अपराध नहीं, बल्कि नशे के कारण बिगड़ते माहौल का भी नतीजा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से शहीद ऊधम सिंह नगर और सीडफार्म क्षेत्र में नशे के कारोबार पर रोक लगाने की मांग की।

पुलिस का आश्वासन

डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और अन्य की तलाश के लिए थाना नं. 2 और सीआईए स्टाफ की टीमें लगाई गई हैं। परिजनों ने जिन नए आरोपियों के नाम दिए हैं, उनकी भी जल्द गिरफ्तारी होगी।

गौरतलब है कि मुख्य आरोपी नरिन्द्र सिंह उर्फ निंदी का पिता नशा तस्करी के आरोप में जेल में बंद है, और हाल ही में उसकी अवैध संपत्ति को प्रशासन ने बुलडोजर से गिरा दिया था।

Advertisement