ढाबे पर कहासुनी बनी जानलेवा, युवक की गोली मारकर हत्या
मोगा में जीटी रोड स्थित एक ढाबे पर गुरुवार देर रात मामूली कहासुनी ने खौफनाक मोड़ ले लिया। 27 वर्षीय रमेश कुमार की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, रमेश कुमार अपने दोस्त रमनदीप सिंह और दो बच्चों के साथ ढाबे पर खाना खाने गया था। इसी बीच वह बीयर लेने नजदीकी शराब ठेके पर पहुंचा, जहां कुछ लोग आपस में झगड़ रहे थे। रमेश ने उन्हें शांत करने की कोशिश की, लेकिन विवाद उसकी ओर मुड़ गया और कहासुनी झगड़े में बदल गई। इसी दौरान गुस्साए एक युवक ने गोली चला दी, जिससे रमेश की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलते ही सिटी-1 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोगा सिविल अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।