ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

तीरंदाज़ परनीत कौर ने जर्मनी में पदकों की हैट्रिक लगाई

पंजाबी विश्वविद्यालय की तीरंदाज़ परनीत कौर ने जर्मनी में आयोजित विश्व विश्वविद्यालय खेलों में तीनों रंग जीतकर पदकों की हैट्रिक लगाई है। परनीत कौर ने मिश्रित युगल वर्ग में स्वर्ण पदक और महिला कंपाउंड एकल वर्ग में रजत पदक जीता...
Advertisement

पंजाबी विश्वविद्यालय की तीरंदाज़ परनीत कौर ने जर्मनी में आयोजित विश्व विश्वविद्यालय खेलों में तीनों रंग जीतकर पदकों की हैट्रिक लगाई है। परनीत कौर ने मिश्रित युगल वर्ग में स्वर्ण पदक और महिला कंपाउंड एकल वर्ग में रजत पदक जीता है। उन्होंने महिला टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है।

उपकुलपति डॉ. जगदीप सिंह ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और परनीत कौर, कोच सुरिंदर सिंह रंधावा और पूरे खेल विभाग को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पंजाबी विश्वविद्यालय का खेल के क्षेत्र में गौरवशाली इतिहास रहा है। खेल विभाग की निदेशक डॉ. गुरदीप कौर रंधावा ने इस उपलब्धि पर विभाग को बधाई दी।

Advertisement

Advertisement