ब्लॉक दोराहा की 36 सड़कों के निर्माण को मिली मंजूरी : विधायक ग्यासपुरा
समराला, 26 जून (निस)
विधानसभा हलका पायल के विधायक इंजी. मनविंदर सिंह ग्यासपुरा ने दोराहा में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पंजाब सरकार गांवों के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। इसी के तहत हलका पायल की प्रमुख सड़कों, जिनकी ओर पिछले 10 वर्षों से किसी भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया—जैसे बीजा से राड़ा साहिब-जगेड़ा, मलौद से राड़ा साहिब, मलौद-पायल इत्यादि के अलावा हलके की लिंक सड़कों का भी बड़े स्तर पर निर्माण करवाया गया है।
विधायक ग्यासपुरा ने कहा कि हलका पायल के ब्लॉक दोराहा के अंतर्गत आने वाले गांवों की 36 अन्य सड़कों के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है, जिनका काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब से उन्होंने विधायक पद संभाला है, हलके की सड़कों की हालत बहुत खराब थी। लोग आवागमन में भारी परेशानियों का सामना कर रहे थे। लेकिन उनकी सरकार के आने के बाद जैसे ही विकास यात्रा की शुरुआत हुई, हलके की सड़कों को एक नई जिंदगी मिलने लगी है। उन्होंने यह भी बताया कि गुरुद्वारा करमसर राड़ा साहिब के निकट बठिंडा ब्रांच नहर पर जो नया पुल बन रहा है, उसे संत बाबा ईशर सिंह जी राड़ा साहिब वालों की सालाना बरसी से पहले संगत को समर्पित कर दिया जाएगा। इस मौके पर नगर काउंसिल दोराहा के प्रधान सुदर्शन कुमार पप्पू, चेयरमैन बूटा सिंह राणों, हलका पायल से आप के संगठन इंचार्ज गुरविंदर सिंह राणा कुन्नर, प्रधान बॉबी तिवाड़ी, पीए मनजीत सिंह डीसी, काउंसलर कुलवंत सिंह कालू, काउंसलर हरनेक सिंह नेकी, काउंसलर कमलजीत सिंह बिट्टू, काउंसलर रिकी बैक्टर, नेता जरनैल सिंह, मिठू, नंबरदार रंजीत सिंह काउंसलर, प्रधान सुखबीर सिंह तलवाड़ा व अन्य मौजूद रहे।