दिल्लीवासियों की नियुक्ति पंजाब के हितों पर हमला : सिद्धू
मोहाली, 20 मई (निस)
पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने राज्य सरकार द्वारा प्रमुख पदों पर दिल्ली के लोगों की नियुक्तियों पर कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए पंजाब को अरविंद केजरीवाल के हवाले कर दिया है। प्रेस बयान में सिद्धू ने कहा, दिल्ली की जनता द्वारा नकारे गए और घोटालों में घिरे केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन अब अपने चहेतों को पंजाब में नियुक्त करवा रहे हैं ताकि हर विभाग पर उनका सीधा नियंत्रण बना रहे। उन्होंने बताया कि पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और पंजाब लार्ज स्केल इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड जैसे अहम संस्थानों में दिल्ली से ऐसे लोगों को चेयरमैन बनाया गया है, जिन्हें न तो पंजाब की समझ है और न ही राज्य से कोई लगाव। उनका मकसद सिर्फ राजनीतिक आकाओं की जेबें भरना है। सिद्धू ने यह भी कहा कि राज्य के एडवोकेट जनरल कार्यालय में एडिशनल एडवोकेट जनरल के तीनों पदों पर दिल्ली के वकीलों मोहम्मद इरशाद, प्रशांत मनचंदा और आरवी सिन्हा की नियुक्ति कर पंजाब के वकीलों को नजरअंदाज किया गया है। उन्होंने इसे पंजाब के हितों के साथ विश्वासघात बताया। उन्होंने सवाल उठाया, क्या पंजाब में इन पदों के लिए कोई योग्य उम्मीदवार नहीं था।