ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

देश भगत डेंटल कॉलेज में तंबाकू विरोधी पखवाड़ा

समराला (निस) : देश भगत डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल, गोबिंदगढ़ में 20 मई से 5 जून तक विश्व तंबाकू निषेध पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कॉलेज ने पोस्टर प्रतियोगिता, मौखिक जांच शिविर, परामर्श सत्र और जागरूकता...
गोबिंदगढ़ स्थित देश भगत सिंह डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल के चांसलर डॉ. जोरा सिंह और परामर्शदाता डॉ. वरिंदर सिंह तंबाकू विरोधी रैली को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए। -निस
Advertisement

समराला (निस) :

देश भगत डेंटल कॉलेज एवं अस्पताल, गोबिंदगढ़ में 20 मई से 5 जून तक विश्व तंबाकू निषेध पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कॉलेज ने पोस्टर प्रतियोगिता, मौखिक जांच शिविर, परामर्श सत्र और जागरूकता व्याख्यान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए हैं। शुक्रवार को एक तंबाकू विरोधी रैली निकाली गई, जिसे चांसलर डॉ. ज़ोरा सिंह व सलाहकार डॉ. वीरेंद्र सिंह ने रवाना किया। छात्रों व स्टाफ ने तंबाकू के दुष्प्रभावों के खिलाफ जोरदार नारे लगाए। प्रिंसिपल डॉ. विक्रम बाली ने छात्रों को तंबाकू के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले खतरनाक प्रभावों से अवगत कराया। चांसलर डॉ. ज़ोरा सिंह ने कहा कि तंबाकू न केवल व्यक्ति बल्कि समाज के लिए भी घातक है। युवाओं को इससे बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। कॉलेज ने शिक्षा को समाजसेवा से जोड़ते हुए इस पखवाड़े को जन-जागरूकता का माध्यम बना दिया है।

Advertisement

Advertisement