लुधियाना जिले के सभी आम आदमी क्लिनिकों में मुफ्त होगा एंटी-रेबीज टीकाकरण
असिस्टेंट सिविल सर्जन लुधियाना डॉ. विवेक कटारिया ने बताया कि लुधियाना जिले के सभी 94 आम आदमी क्लिनिकों में एंटी-रेबीज वैक्सीन नि:शुल्क उपलब्ध है।
यह जन स्वास्थ्य प्रयास रेबीज वायरस के प्रसार को रोकने और पशु काटने के शिकार व्यक्तियों को समय पर इलाज प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। डॉ. कटारिया ने कहा कि घटना के तुरंत बाद रोगी को अविलंब इलाज लेना अनिवार्य है। सभी आम आदमी क्लिनिकों के स्टाफ को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रत्येक मरीज को पूरा टीकाकरण कोर्स पूरा करवाने के लिए जागरूक करें। उन्होंने बताया कि एंटी-रेबीज वैक्सीन एक महत्वपूर्ण उपचार है जो रेबीज से बचाव करता है — यह बीमारी भले ही 100% घातक हो, लेकिन समय पर इलाज होने पर 100% रोकी जा सकती है। सभी क्लीनिकों में वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी इलाज देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
ग्रामीण पंचायतों, स्कूल प्रबंधनों और स्वयंसेवी संगठनों से अपील की गई है कि वे लोगों को मुफ्त टीकाकरण सेवाओं की जानकारी दें और उन्हें पूरा कोर्स लगवाने के लिए प्रेरित करें। सभी क्लीनिक नि:शुल्क इलाज के लिए खुले हैं। इन सेवाओं के लिए किसी भी प्रकार की पंजीकरण शुल्क या कागज़ी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है।