ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मुख्यमंत्री के शहर में ‘ज़ुल्म विरोधी’ रैली कल, भारी संख्या में जुटेंगे लोग

मुख्यमंत्री के शहर संगरूर में संगठनों ने ‘ज़ुल्म विरोधी’ रैली का ऐलान किया जिसमें लाखों की संख्या में भाईचारक संगठनों के कार्यकर्ता जुटेंगे। डेमोक्रेटिक एम्प्लॉइज फेडरेशन, लुधियाना से जुड़े संगठनों ने 25 जुलाई को संगरूर में होने वाली ज़ुल्म विरोधी...
Advertisement

मुख्यमंत्री के शहर संगरूर में संगठनों ने ‘ज़ुल्म विरोधी’ रैली का ऐलान किया जिसमें लाखों की संख्या में भाईचारक संगठनों के कार्यकर्ता जुटेंगे।

डेमोक्रेटिक एम्प्लॉइज फेडरेशन, लुधियाना से जुड़े संगठनों ने 25 जुलाई को संगरूर में होने वाली ज़ुल्म विरोधी रैली में शामिल होने का फैसला किया है। इस मौके पर सुखविंदर सिंह लील, रमनजीत सिंह संधू, हरजीत कौर समराला और प्रवीण कुमारी आदि नेताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब को पुलिसिया राज में बदल रही है और लोगों के संघर्ष करने के लोकतांत्रिक अधिकार पर डाका डाला जा रहा है। किसान और मज़दूर संगठनों के समर्थन में आयोजित होने वाली इस विशाल रैली और विरोध प्रदर्शन में कर्मचारी भी बड़े पैमाने पर हिस्सा लेंगे। इस संबंध में ऑनलाइन बैठक के बाद, रुपिंदरपाल सिंह गिल, सुरिंदरपाल सिंह अयाली ने एक बयान में कहा कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार मोदी सरकार की तर्ज पर विपक्ष की हर आवाज़ को दबाने की राह पर है। एक ओर पंजाब पुलिस को अंधाधुंध अधिकार देकर हर दिन फर्जी पुलिस मुठभेड़ें करवाई जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर किसान नेता निर्भय सिंह खाई (जो पेशे से शिक्षक हैं) पर हमला करने वालों को संरक्षण दिया जा रहा है।

Advertisement

इस अवसर पर जंगपाल सिंह रायकोट, बलबीर सिंह, मनप्रीत सिंह समराला, राजिंदर जंडियाली, मनप्रीत कौर, पिंकी रानी, राधा रानी आदि उपस्थित थे।

Advertisement