मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विधायक पठानमाजरा की गिरफ्तारी के लिए एंटी गैंगस्टर फोर्स तैनात

बलात्कार के आरोप का सामना कर रहे सनौर के आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब सरकार ने एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) को तैनात किया है। मंगलवार को करनाल के डबरी गांव में छापेमारी के...
आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा। -फाइल फोटो
Advertisement

बलात्कार के आरोप का सामना कर रहे सनौर के आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब सरकार ने एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) को तैनात किया है। मंगलवार को करनाल के डबरी गांव में छापेमारी के दौरान पुलिस की गिरफ्त से फरार हुए पठानमाजरा को पकड़ने में नाकाम रहने पर सरकार की आलोचना हो रही है। इस बीच, बुधवार को जारी दो वीडियो में पठानमाजरा ने आरोप लगाया कि उन्हें डर है कि उन्हें फर्जी मुठभेड़ में गोली मार दी जाएगी, इसीलिए वह मंगलवार सुबह फरार हो गए।

उन्होंने यह भी कहा कि जब अब्दाली पंजाब को नहीं डरा सके, तो ये दिल्ली के नेता कैसे लॉबिंग कर सकते हैं? सूत्रों ने बताया कि डीएसपी बिक्रमजीत बराड़ एजीटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे हैं और हरियाणा में डेरा डाले हुए हैं। सूत्रों के अनुसार, विधायक के मोबाइल लोकेशन की जांच की जा रही है और उनके भागने के रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।

Advertisement

Advertisement
Show comments