ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नशा विरोधी जंग : खन्ना के गांवों में बैठकें और अभियान तेज

समराला, 31 मई (निस)खन्ना हलके के गांव रायपुर राजपूतां, अशगरीपुर, घुंघराली राजपूतां और गाज़ीपुर में नशा मुक्ति यात्रा के तहत विलेज डिफेंस कमेटियों की बैठकें आयोजित की गईं। यह अभियान कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद के नेतृत्व में चलाया जा...
खन्ना विधानसभा क्षेत्र के गांव रायपुर राजपूतों में नशा विरोधी अभियान में भागीदारी करते लोग। -निस
Advertisement
समराला, 31 मई (निस)खन्ना हलके के गांव रायपुर राजपूतां, अशगरीपुर, घुंघराली राजपूतां और गाज़ीपुर में नशा मुक्ति यात्रा के तहत विलेज डिफेंस कमेटियों की बैठकें आयोजित की गईं। यह अभियान कैबिनेट मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।

मार्केट कमेटी खन्ना के चेयरमैन जत्थेदार जगतार सिंह गिल रतनहेड़ी और नशा मुक्ति मोर्चा के कोऑर्डिनेटर परमप्रीत सिंह ने गांववासियों से अपील की कि वे नशा विरोधी संघर्ष में सक्रिय भूमिका निभाएं और नशे के आदी व्यक्तियों को सरकारी नशा छुड़ाओ केंद्रों में इलाज के लिए भेजें। आम आदमी पार्टी के ब्लॉक प्रधान अवतार सिंह और भूपिंदर सिंह सौंद ने बताया कि सरकार ने नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई की है, जिससे तस्करों की सप्लाई चेन टूट चुकी है। अब यह लड़ाई गांव-गांव तक पहुंची है और जनता से अच्छा समर्थन मिल रहा है। बीडीपीओ खन्ना गुरप्रीत सिंह ने भी नशा मुक्ति अभियान में सहयोग का संकल्प लिया।

Advertisement

 

 

Advertisement