मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंजाब में सीमा पार तस्करी से निपटने के लिए ड्रोन रोधी प्रणाली शुरू

पाकिस्तान के साथ 553 किलोमीटर लंबी सीमा पर रहेगी नजर
Advertisement

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के मकसद से शनिवार को ड्रोन रोधी प्रणाली का उद्घाटन किया। मान ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ मिलकर सीमांत जिले तरनतारन में एक कार्यक्रम के दौरान तीन ड्रोन रोधी प्रणालियों का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ड्रोन रोधी प्रणाली को ‘बाज अक्ख’ कहा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रणाली को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के समन्वय से सीमावर्ती जिलों में सेना की दूसरी पंक्ति के रूप में तैनात किया जाएगा।

मान ने कहा कि पंजाब देश का पहला ऐसा राज्य होगा जिसके सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन रोधी प्रणाली तैनात होगी। उन्होंने बताया कि जब भी कोई ड्रोन की गतिविधि देखी जाएगी, यह प्रणाली उसे रोक लेगी और उसे निष्क्रिय कर देगी। पंजाब में पाकिस्तान के साथ 553 किलोमीटर लंबी सीमा है, जो अमृतसर, तरनतारन, पठानकोट, फाजिल्का, फिरोजपुर और गुरदासपुर जिलों तक फैली हुई है। मान ने कहा कि सीमा के उस पार से मादक पदार्थ और हथियारों की तस्करी रोकने के लिए पंजाब सरकार का यह एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा-आने वाले दिनों में हम राज्य में ड्रोन रोधी व्यवस्था का विस्तार करेंगे।

Advertisement

छह और प्रणालियों को तैनात करने की योजना : केजरीवाल

आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मादक पदार्थों की समस्या के खिलाफ आप सरकार के प्रयासों को भी रेखांकित किया और इस समस्या के लिए पिछली सरकारों को जिम्मेदार ठहराया। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जानते हैं कि पाकिस्तान से ज्यादातर मादक पदार्थ ड्रोन के जरिए आते हैं। आज पंजाब सरकार ड्रोन रोधी प्रणाली लागू कर रही है। अगर कोई ड्रोन पाकिस्तान से पंजाब में घुसता है, तो यह प्रणाली उसे बेअसर कर देगी। यहां शनिवार को तीन ड्रोन-रोधी प्रणालियां शुरू की गईं जबकि छह प्रणालियों को और तैनात करने की योजना है।

Advertisement