ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बठिंडा नहर में एक और बच्चा डूबा

बठिंडा, 26 सितंबर (निस) बठिंडा की सरहिंद नहर में आज फिर एक बच्चा पानी में डूब गया। उड़िया कॉलोनी के पास चार बच्चे नहर में नहा रहे थे। अचानक सभी नहाने वाले बच्चों का पानी के तेज बहाव के कारण...
Advertisement

बठिंडा, 26 सितंबर (निस)

बठिंडा की सरहिंद नहर में आज फिर एक बच्चा पानी में डूब गया। उड़िया कॉलोनी के पास चार बच्चे नहर में नहा रहे थे।

Advertisement

अचानक सभी नहाने वाले बच्चों का पानी के तेज बहाव के कारण संतुलन बिगड़ गया तीन बच्चे तो नहर में से सुरक्षित निकाल लिए गए, एक बच्चा नहर में डूब गया।

इसकी सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा की लाइफ सेविंग ब्रिगेड हेल्पलाइन टीम राजेंद्र कुमार, संदीप गिल, रमनिंदर सिद्धू, गौतम गोयल घटनास्थल पर पहुंचे।

एनडीआरएफ टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। सभी लोग राहत कार्य में लगे रहे परंतु बच्चा नहीं मिला। यह शिनाख्त नहीं हो सकी कि बच्चा कौन है क्योंकि बच्चे के साथी भाग गए।

Advertisement