भड़के कर्मचारियों ने दुकान के आगे फेंकी कूड़े की ट्राली, लगाया जाम
कुछ दिन पहले नगर कौंसिल धनौला के कर्मचारी प्लास्टिक मुक्त योजना के तहत दुकानों से प्लास्टिक के लिफाफे जब्त करने की कार्रवाई करने गए थे। इस दौरान एक दुकानदार ने कथित तौर पर उनसे गलत व्यवहार किया तथा गाली-गलौच की।...
Advertisement
कुछ दिन पहले नगर कौंसिल धनौला के कर्मचारी प्लास्टिक मुक्त योजना के तहत दुकानों से प्लास्टिक के लिफाफे जब्त करने की कार्रवाई करने गए थे। इस दौरान एक दुकानदार ने कथित तौर पर उनसे गलत व्यवहार किया तथा गाली-गलौच की। इस दौरान एक दुकानदार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर नगर कौंसिल के मुलाजिमों के बारे में अपशब्द लिखे। इससे भड़के मुलाजिमों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया। इस मौके पर मुलाजिमों ने आरोपी दुकानदार की दुकान के आगे कूड़ा डालकर जमकर नारेबाजी की तथा जाम लगाया। कौंसिल के कर्मचारी जसप्रीत सिंह, हरमीत सिंह ने कहा कि कुछ दिन पहले लिफाफे कब्जे में लेकर चालान काटने से दुकानदार भड़क गया था। धनौला के मुख्य अधिकारी इंस्पेक्टर जगजीत सिंह और व्यापार मंडल धनौला के प्रधान रमन वर्मा ने दोनों पक्षों का थाने में समझौता करवा दिया।
Advertisement
Advertisement