ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बेकाबू ट्राले ने तीनों को कुचला, दो महिलाओं और युवक की मौत

बठिंडा, 30 मई (निस) पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार देर शाम डबवाली रोड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्राले के बेकाबू होने से दो महिलाएं और एक युवक मोटरसाइकिल सहित टकरा गए। ट्राले के टायर के नीचे आने...
Advertisement

बठिंडा, 30 मई (निस)

पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार देर शाम डबवाली रोड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्राले के बेकाबू होने से दो महिलाएं और एक युवक मोटरसाइकिल सहित टकरा गए। ट्राले के टायर के नीचे आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी, पर माना जा रहा है कि वे बलराज नगर के मजदूर निवासी थे। घटना गियानी जैल सिंह कॉलेज के पास हुई, जहां मोटरसाइकिल डबवाली की तरफ से बठिंडा आ रही थी। ट्राले ने उसे टक्कर मारी, जिससे तीनों लोग ट्राले के पिछले टायर के नीचे आ गए। मौका पाकर पुलिस हिरासत से ट्राला ड्राइवर फरार हो गया। एसएचओ सब इंस्पेक्टर हरजीवन सिंह और स्थानीय वालंटियर मौके पर पहुंचे और शवों को सिविल अस्पताल शवगृह में पहुंचाया। हादसे ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।

Advertisement

Advertisement