बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए एंबुलेंस रवाना
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने बाढ़ प्रभावित जिलों में लोगों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए आज व्यापक कार्रवाई शुरू की है। सिविल सर्जन डॉ. रमनीप कौर ने सिविल अस्पताल से एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह कदम बाढ़ प्रभावित लोगों तक तेजी से स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए पंजाब सरकार की मज़बूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है। विभाग की ओर से कुल 818 मेडिकल टीमें, 458 रैपिड रिस्पॉन्स टीमें और 360 मोबाइल मेडिकल टीमें बाढ़ प्रभावित गांवों में तैनात की गई हैं। अब तक 962 मेडिकल कैंप आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें 31,876 मरीजों का इलाज किया गया है। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. रमनीप कौर ने कहा कि सभी जिले चौबीसों घंटे लगातार लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं और रोकथाम संबंधी सुविधाएं मुहैया कराने में जुटे हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के मार्गदर्शन में पंजाब सरकार लोगों की जान बचाने और समय पर इलाज सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।