मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अमनप्रीत रंधावा ने संभाला पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष का पदभार

पंजाबी विश्वविद्यालय में डॉ. अमनप्रीत रंधावा ने पत्रकारिता और जन संचार विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में पदभार संभाल लिया है। डॉ. रंधावा ने 2022 में इस विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में सेवाएं शुरू की थीं। इससे पहले,...
पदभार ग्रहण करती डॉ. अमनप्रीत रंधावा। -निस
Advertisement

पंजाबी विश्वविद्यालय में डॉ. अमनप्रीत रंधावा ने पत्रकारिता और जन संचार विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में पदभार संभाल लिया है। डॉ. रंधावा ने 2022 में इस विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में सेवाएं शुरू की थीं। इससे पहले, वे पंजाबी विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एडवांस्ड मीडिया स्टडीज में शिक्षक और इंचार्ज के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। डॉ. रंधावा ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में सक्रिय रूप से भाग लिया और वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित संस्थाओं जैसे इंटरनेशनल कम्युनिकेशन एसोसिएशन, इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर मास कम्युनिकेशन रिसर्च, जर्नलिस्ट एंड राइटर्स फाउंडेशन तथा इंटरनेशनल एकेडमिक फोरम से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। उनके पदभार ग्रहण करने के अवसर पर डीन, फैकल्टी ऑफ एजुकेशन एंड इन्फॉर्मेशन साइंस प्रो. पुष्पिंदर कौर के अलावा विभाग के शिक्षक डॉ. हैपी जेजे और डॉ. नैन्सी दविंदर कौर भी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Show comments