लवी मेले में लगी सभी दुकानों 8 दिसंबर को हटेंगी
उपमंडलाधिकारी (नागरिक) रामपुर बुशहर हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि अंतरराष्ट्रीय लवी मेला-2025 आधिकारिक रूप से 14 नवंबर को समाप्त हो चुका है लेकिन प्रशासन द्वारा मेले में आए व्यापारियों की मांग पर इसे 7 दिसंबर तक बढ़ाया गया है । उक्त मेला अवधि पूर्ण होने के उपरांत 8 दिसंबर से मेले से संबंधित सभी अस्थायी निर्माण, दुकानें, डूम झूला संचालक तथा कैनोपी संचालकों को निर्धारित समय पर स्थल खाली करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में नगर परिषद रामपुर बुशहर को निर्देश दिए गए हैं कि वह यह सुनिश्चित करे कि 8 दिसंबर 2025 को सभी अस्थायी स्टॉल, झूले, कैनोपी एवं अन्य संरचनाएं मेला मैदान से हटा दी जाएं। मेला अवधि से अधिक समय तक कोई भी गतिविधि या स्टॉल संचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी। एसडीएम हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विद्युत परियोजना निगम लिमिटेड (एचपीपीसीएल) ने राष्ट्रीय उच्चमार्ग-5 पर अपने परियोजना कार्य हेतु 7 से 9 दिसंबर के बीच भारी वाहनों एवं मशीनरी की आवाजाही निर्धारित की है। इस कारण राष्ट्रीय उच्चमार्ग-5 पर लगाए गए अस्थायी दुकानों के टिन शीट (सीजीआई शीट) तथा सड़क के दोनों ओर अवरोधक बनने वाली संरचनाएं 6 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से हटाई जाएं।
उपमंडलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि 8 दिसंबर के बाद किसी व्यापारी, स्टॉलधारक अथवा संचालक को राष्ट्रीय उच्चमार्ग-5, मेला मैदान या लवी मेला क्षेत्र में अपनी गतिविधियां जारी रखते हुए पाया गया तो उनके विरुद्ध नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
