राजपुरा इलाके के चहुंमुखी विकास में आ रही तेज़ी : नीना मित्तल
राजपुरा, 20 जून (निस)
मुख्यमंत्री भगंवत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार की ओर से राजपुरा के चहुंमुखी करवाये जा रहे हैं, वहीं राजपुरा की सुंदरता,सफाई, आधुनिक सहूलियतें व वातावरण की देखभाल के लिये किसी किस्म के फंड़ों की कमी नहीं आने दी जायेगी। यह बातें विधायक नीना मित्तल ने दशमेश कॉलोनी में 25 लाख रूपये की लागत से इंटरलॉकिंग सड़क का नींव पत्थर रखने के समय व्यक्त करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देश अनुसार राजपुरा में जल्द ही कई मुख्य प्रोजेक्टों पर कार्य शुरू होगा, जिसमें नई पक्की सड़कें,आधुनिक स्ट्रीट लाइटें, पीने का साफ पानी व गंदे पानी की निकासी का प्रबंध शामिल है। जिससे लोगों को आधुनिक सहूलियतें उपलब्ध होंगी और रोज़ाना की जिंदगी आसान होगी। विधायक नीना मित्तल ने बताया, आने वाले दिनों में जो भी विकास कार्य शुरू होंगे, उनकी निगरानी वह खुद करेंगे। विधायका ने बताया कि मान सरकार की ओर से प्रदेश में समूह विकास योजना के तहत राजपुरा को पंजाब का सुंदर शहर बनाने की ओर कदम बढ़ाये जा रहे हैं। इस मौके पर दिनेश महता,रितेश बंसल, रमेश पाहुजा, सचिन मित्तल, रजेश बावा,यश चावला, रिंकू, नितिन पहुजा , रजेश नंदा, अमित आर्य,सहित अन्य वार्ड निवासी मौजूद थे।