Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अकाली नेताओं को मजीठिया से मिलने नहीं दिया

शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता महेशइंदर सिंह ग्रेवाल, दलजीत सिंह चीमा और सिकंदर सिंह मलूका आज आय से अधिक संपत्ति मामले में हिरासत में लिए गए पूर्व अकाली मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया से मिलने नाभा की नई जिला जेल...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता महेशइंदर सिंह ग्रेवाल, दलजीत सिंह चीमा और सिकंदर सिंह मलूका आज आय से अधिक संपत्ति मामले में हिरासत में लिए गए पूर्व अकाली मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया से मिलने नाभा की नई जिला जेल पहुंचे। जैसे ही अकाली नेता नाभा की नई जिला जेल के बाहर पहुंचे, जेल प्रशासन ने जेल के गेट के अंदर और बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। जेल कर्मचारियों ने जेल के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया और अकाली नेताओं को जेल के मुख्य द्वार के बाहर ही रोक दिया। ‌जेल के बाहर पत्रकारों से बातचीत करते हुए अकाली नेता महेशइंदर सिंह ग्रेवाल, दलजीत सिंह चीमा और सिकंदर सिंह मलूका ने कहा कि यह बेहद निंदनीय है कि पंजाब सरकार ने उन्हें बिक्रम सिंह मजीठिया से मिलने नहीं दिया। आज तक किसी भी सरकार ने ऐसा व्यवहार नहीं किया। जेल प्रशासन ने अकाली नेता मजीठिया से मिलाने से साफ इनकार कर दिया, जिसके बाद अकाली नेताओं ने जेल के गेट के बाहर पंजाब सरकार के खिलाफ धरना दिया।

अकाली नेताओं द्वारा मजीठिया से मुलाकात न करने के संबंध में जब जेल अधीक्षक इंद्रजीत सिंह काहलों से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि जेल कानून के अनुसार, मजीठिया से केवल उनके परिवार का कोई सदस्य या वकील ही मिल सकता है, जिसके कारण मुलाकात नहीं हो सकी। इस अवसर पर हलका इंचार्ज मक्खन सिंह लालका, पूर्व अध्यक्ष गुरसेवक सिंह गोलू, जत्थेदार बलतेज सिंह खोख, सरबजीत सिंह धीरोमाजरा, जत्थेदार मोहन सिंह रामगढ़ सहित बड़ी संख्या में अकाली नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
×