मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मूंडिया में अकाली नेता की हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

लुधियाना, 28 जून (निस) शिरोमणि अकाली दल के सर्वोच्च नेताओं में से एक स्वर्गीय जत्थेदार जगदेव सिंह तलवंडी के पूर्व निजी सचिव एवं निकटवर्ती सहयोगी अकाली नेता कुलदीप सिंह मूंडियां की गत रात यहां धांधरा रोड पर कुछ व्यक्तियों ने...
सरपंच की गोली मारकर हत्या-symbolic image
Advertisement

लुधियाना, 28 जून (निस)

शिरोमणि अकाली दल के सर्वोच्च नेताओं में से एक स्वर्गीय जत्थेदार जगदेव सिंह तलवंडी के पूर्व निजी सचिव एवं निकटवर्ती सहयोगी अकाली नेता कुलदीप सिंह मूंडियां की गत रात यहां धांधरा रोड पर कुछ व्यक्तियों ने हत्या कर दी। पुलिस अनुसार वह अपनी कार में सवार होकर लुधियाना से अपने मूंडिया स्थित घर लौट रहे थे।

Advertisement

जब उनकी कार सड़क के एक वीरान इलाके में पहुंची तो उनके पीछे आ रही एक कार ने उनकी कार में टक्कर मारी। ज्यूंं ही वह बाहर‌ निकले तो एक अन्य मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक भी बहां पहुंच गये और सभी ने मिलकर तलवारोंं से उनपर हमला कर दिया। उनके शरीर पर इतने घाव आये कि वह घटना स्थल पर ही दम तोड़ गये। हत्यारे कार सहित फरार हो गये। पुलिस के अनुसार मृतक अकाली नेता मूंडिया के पास उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर भी थी, लेकिन उसको निकालने का हत्यारों ने अवसर ही नहीं दिया। पुलिस ने अभी तक किसी गिरफ्तारी की पुष्टि तो नहीं की लेकिन पता चला है कि आरोपियों की पहचान हो गई है। पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन और कार में पड़ी नकदी व रिवाल्वर अपने कब्जे में ले लिया है।

Advertisement
Show comments