मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अकाली नेता मोहिंदर केपी के बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत

तेज रफ्तार वाहन ने मारी रिची की कार को टक्कर, सीएम समेत अनेक लोगों ने दुख जताया
रिची केपी की फाइल फोटो। -ट्रिन्यू
Advertisement

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी के बेटे रिची केपी की जालंधर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना शनिवार रात करीब 11 बजे हुई, जब जालंधर के मॉडल टाउन इलाके में माता रानी चौक के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने रिची की ‘एसयूवी’ (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) को टक्कर मार दी और फिर दो अन्य वाहनों से टकरा गया।

पुलिस के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल रिची (36) को अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्हें दूसरे अस्पताल में ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि चिकित्सकों ने रिची को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में रिची की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दुर्घटना में रिची की जान चली जाने पर शोक व्यक्त किया। मान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘वरिष्ठ अकाली नेता और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी के बेटे रिची केपी की जालंधर में सड़क दुर्घटना में जान चली जाने की खबर मिली। हम उनके परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं।’ शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी कहा कि रिची केपी की मौत की खबर सुनकर उन्हें गहरा दुख हुआ है।

Advertisement

तीन और वाहनों को मारी थी टक्कर

बताया गया कि तेज रफ्तार वाहन ने रिची की कार और 3 अन्य वाहनों को टक्कर मार दी और चालक वाहन को भगाकर मौके से फरार हो गया। बताया गया कि हादसे के दौरान कारों के एयर बैलून खुल गए, हालांकि इस दौरान दो युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। इनमें से एक युवक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक यह टक्कर क्रेटा कार से हुई। उसके चालक की तलाश की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि फॉर्च्यूनर कार को सीधी टक्कर मारने के बाद नियंत्रण में आई क्रेटा कार दूसरी कार से टकरा गई। इसके बाद सड़क किनारे खड़ी एक टैक्सी से भी टकरा गई।

Advertisement
Show comments