Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अकाली दल एनडीए या इंडिया में नहीं होगा शामिल : हरसिमरत

संगरूर, 9 जून (निस) लगातार चौथी बार सांसद बनीं हरसिमरत कौर बादल ने साफ कर दिया है कि अकाली दल न तो एनडीए में शामिल होगा और न ही इंडिया गठबंधन में। उन्होंने कहा कि उनका मानना ​​है कि अगर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

संगरूर, 9 जून (निस)

लगातार चौथी बार सांसद बनीं हरसिमरत कौर बादल ने साफ कर दिया है कि अकाली दल न तो एनडीए में शामिल होगा और न ही इंडिया गठबंधन में। उन्होंने कहा कि उनका मानना ​​है कि अगर गठबंधन होता तो चुनाव से पहले होता, जिससे चुनाव जीतने में आसानी होती, ज्यादा सीटें मिलतीं। सिखों के पांचवें तख्त श्री दमदमा साहिब को रेलवे से जोड़ने की परियोजना के बारे में हरसिमरत कौर ने कहा कि इस सरकार में चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार के अधिक मंत्री होंगे। उनके साथ उनके अच्छे संबंध हैं। वे इस बार तख्त साहिब को रेलवे से जोड़ने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि हमारे धार्मिक स्थलों पर केंद्र ने कब्जा कर लिया है और वहां आरएसएस के लोग बैठे हैं, उन्हें कब्जा मुक्त कराया जाएगा। हरसिमरत ने कहा कि उनके बच्चों को राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं है। वे खुद मुझे बताते हैं कि तुम ये सब कैसे कर लेते हो। उनकी तीसरी पीढ़ी कभी राजनीति में नहीं आएगी।

Advertisement

जीत हार तो होती रहती है : सुखबीर बादल

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने संगरुर संसदीय क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस मौके पर सुखबीर बादल ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल एक क्षेत्रीय पार्टी है। जीत और हार होती रहती है। उन्होंने कहा कि इकबाल सिंह झुंधा ने पार्टी के आदेश पर चुनाव लड़ा। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का न्योता देते हुए कहा कि भविष्य में और भी चुनाव होंगे। इस मौके पर पूर्व विधायक इकबाल सिंह झुंधां ने पार्टी अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे पार्टी के सिद्धांतों की रक्षा करते हुए पार्टी को मजबूत करने की पूरी कोशिश करेंगे। इस मौके पर शिरोमणि कमेटी के पूर्व प्रधान गोबिंद सिंह लागोवाल, शिरोमणि कमेटी सदस्य भूपिंदर सिंह भलावान, जत्थेदार हाकम सिंह ढढोगल, रणजीत सिंह बागड़ीया और सुक्खा तोलेवाल आदि मौजूद थे।

Advertisement
×