Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अकाली दल ने प्रदेशभर में किया रोष प्रदर्शन

धान की धीमी खरीद और डीएपी खाद की आपूर्ति से नाराज़
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
डिप्टी कमिश्नर, संगरूर को अपना ज्ञापन सौंपते हुए अकाली नेता।-निस
Advertisement

संगरूर, 5 नवंबर (निस)

Advertisement

पंजाब की मंडियों में धान की खरीद से जुड़ी समस्याओं और डीएपी की आपूर्ति के मुद्दे को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने आज पूरे पंजाब में हल्के स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया। इन धरनों की शृंखला के तहत शिरोमणि अकाली दल ने भी जिला प्रशासनिक परिसर, संगरूर के बाहर धरना दिया। हलके के प्रभारी बिनरजीत गोल्डी के नेतृत्व में हलके की पूरी लीडरशिप और वर्कर इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। इस मौके पर बोलते हुए बिनरजीत गोल्डी ने कहा कि पंजाब एक कृषि प्रधान राज्य है और आज राज्य में धान की फसल की बुरी हालत हो रही है। ऐसा कभी नहीं हुआ, उन्होंने कहा कि एक तरफ पंजाब का किसान धान की फसल बेचने के लिए परेशान है और दूसरी तरफ डीएपी नहीं मिलने के कारण गेहूं की बुआई नहीं कर पा रहा है, गोल्डी ने कहा कि सत्ता में आने से पहले बड़ी बात थी. भगवंत मान के राज में देश का अन्नदाता किसान अपनी फसलें लुटते हुए देख रहा है क्योंकि कुछ सरकारी अधिकारी, सेलर मालिक और व्यापारी मिलीभगत करके धान लूट रहे हैं, जिसके तहत वे धान की खरीद भी नहीं कर पा रहे हैं सही अनाज पर कार्रवाई की जा रही है, जिसके कारण किसान अपना धान काटकर बेचने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात के लिए सीधे तौर पर भगवंत मान जिम्मेदार हैं। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने धान की खरीद और डीएपी की सप्लाई को लेकर डिप्टी कमिश्नर संगरूर को अपना ज्ञापन सौंपा।

राजपुरा में तहसीलदार को राज्यपाल के नाम मांगपत्र सौंपतीं पूर्व विधायक बीबी हरप्रीत कौर मुखमैलपुर, गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य जत्थेदार सुरजीत सिंह गढ़ी व अन्य।-निस

शिअद का बरनाला में प्रदर्शन

बरनाला (निस) : मंडियों में किसानों को धान की खरीद में आ रही परेशानी, लिफ्टिंग की सुस्त रफ्तार को लेकर शिरोमणि अकाली दल बादल ने महल कलां में हलका प्रभारी जत्थेदार नाथ सिंह हमीदी के नेतृत्व में एसडीएम दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा केंद्र की भाजपा सरकार और पंजाब की आप सरकार की मिलीभगत से पंजाब भर में धान की खरीद को लेकर किसान परेशान हो रहे हैं। पंजाब में 1 अक्तूबर से धान की खरीद शुरू हुई थी तब से लेकर आज तक खरीद ने रफ्तार नहीं पकड़ी है। किसान मंडियों में परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाबभर में डीएपी खाद की भी कमी है। पंजाब को 5.5 लाख मीट्रिक टन डीएपी की जरूरत है जबकि मिली सिर्फ 2.76 लाख मीट्रिक टन खाद ही है। उन्होंने मांग की कि धान की उचित खरीद के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं, एमएसपी पर धान खरीदा जाए, खरीदे गए धान की लिफ्टिंग की जाए।

समराला में प्रदर्शन

समराला (निस) : धान बेचने और डीएपी खाद की अनुपलब्धता को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने आज यहां दल के क्षेत्रीय मुख्य सेवक व पार्टी महासचिव परमजीत सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय के सामने धरना देकर सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा निकाला। बाद में सभी कार्यकर्ताओं ने परमजीत सिंह ढिल्लों की अगुवाई में स्थानीय एसडीएम को मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि किसान समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए। परमजीत सिंह ढिल्लों ने अकाली कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिरोमणि अकाली दल के शासनकाल में किसानों को कभी भी ऐसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा कि उन्हें अपनी फसल बेचने के लिए मंडियों में रातें गुजारनी पड़ी हों और अगली फसल बोने के लिए खाद प्राप्त करने के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ी हों। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार हर मोर्चे पर असफल हो गई है।

‘इस तरह के खराब प्रबंध कभी नहीं हुये’

राजपुरा (निस) : शिरोमणि अकाली दल बादल की ओर से किसानों की धान की फसल में बेचने में आ रही परेशानी व पंजाब सरकार की नीतियों को लेकर मिनी सचिवालय में रोष प्रदर्शन किया व पंजाब सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। इस मौके पर पूर्व विधायक बीबी हरप्रीत कौर मुखमैलपुर, गुरूद्वारा प्रबधक कमेटी के कार्यकारणी सदस्य जत्थेदार सुरजीत सिंह गढ़ी, अकालीदल बादल के सर्कल प्रधान रणजीत राणा, अरविंदरपाल राजू सहित बढ़ी संख्या में अकाली नेताओं ने शिरकत की। अकाली नेताओं ने राज्यपाल के नाम का मांग पत्र एसडीएम राजपुरा को सौंपा। इस मौके पर पत्रकारों को जानकारी देते हुये गढ़ी ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी की सरकार बुरी तरह से फेल हो चुकी है। आज किसान मंडियों में फसल लेकर बैठा है, किसानों की फसल बिक नहीं रही, जो बिक रही है उसकी लिफ्टिंग नहीं हो रही, कट लगा कर फसल की खरीद कर किसानों को लूटा जा रहा है, डीएपी खाद नहीं मिल रही। उन्होंने कहा कि पिछले 70 वर्षों में इतने खराब प्रबंध कभी नहीं देखे। इस मौके पर जसमेर सिंह मेम्बर गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी, सुरिंदर सिंह चंदुआ, गुरजिंदर सिंह सर्कल प्रधान सहित अन्य अकाली नेता बढ़ी संख्या में मौजूद थे।

Advertisement
×