मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अकाली दल ने लुधियाना निगम के 37 उम्मीदवार किये घोषित

लुधियाना, 9 दिसंबर (निस) लुधियाना नगर निगम चुनाव को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने आज अपनी पहली सूची जारी कर दी। इस हेतु जानकारी देते हुए शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता महेशिंदर सिंह ग्रेवाल‌ और अकाली जत्था शहरी के...
Advertisement

लुधियाना, 9 दिसंबर (निस)

लुधियाना नगर निगम चुनाव को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने आज अपनी पहली सूची जारी कर दी। इस हेतु जानकारी देते हुए शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता महेशिंदर सिंह ग्रेवाल‌ और अकाली जत्था शहरी के अध्यक्ष भूपिंदर सिंह भिंदा ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ पार्षद जसपाल सिंह ग्यासपुरा को वार्ड नंबर 34 से टिकट दिया गया है। वार्ड नंबर 6 से सरबजीत सिंह लाडी, वार्ड नंबर 48 से वरिष्ठ पार्षद रखविंदर सिंह गाबडिया उम्मीदवार होंगे। आप को अलविदा कहकर अकाली दल में शामिल हुईं भूपिंदर कौर कोचर को वार्ड नंबर 49 से टिकट दिया गया। इसके अलावा वार्ड नंबर 1 से शिल्पा ठाकुर, वार्ड नंबर 2 से राजवीर (रतन वडैच) वार्ड नंबर 3 से हरजीत कौर जज्जी को उम्मीदवार बनाया गया है । वार्ड नंबर 7 से रजनी, वार्ड नंबर आठ से अनूप घई, वार्ड नंबर 11 से वंदना धीर, वार्ड नंबर 13 से कुलविंदर कौर मुल्तानी, वार्ड नंबर 14 से जसविंदर कौर, वार्ड नंबर 16 से बलवीर, वार्ड नंबर 18 से जसदीप काउंके, वार्ड नंबर 20 से चतवीर (कमल अरोड़ा), वार्ड नंबर 26 से विजिंदर कुमार, वार्ड संख्या 27 से आरती कुमारी, वार्ड संख्या 32 से कृष्ण कुमार, वार्ड सं. 35 से सरबजीत कौर लोटे, वार्ड नंबर 36 से बेबी सिंह, वार्ड नंबर 38 से लखवीर सिंह, वार्ड नंबर 39 से गुरप्रीत सिंह, वार्ड नंबर 41 से मलकीत कौर सोखी, वार्ड नंबर 44 से अमनजोत सिंह गोहलवडिया, वार्ड नंबर 45 से हरविंदर कौर (राज ट्रांसपोर्ट) वार्ड नंबर 54 से रूप कमल, वार्ड नंबर 55 से सुखलीन कौर ग्रेवाल वार्ड, वार्ड नंबर 56 से कमलजीत मठाडू, वार्ड नंबर 57 से परनीत शर्मा, वार्ड नंबर 58 से मनमोहन मणि, वार्ड नंबर 66 से मनीष वलेत, वार्ड नंबर 72 से बलविंदर डुलगच, वार्ड नंबर 84 से अमित भगत, वार्ड नंबर 85 से गीतू खटवाल, वार्ड नंबर 91 से वंदना, वार्ड नंबर 92 से जगजीत सिंह अरोड़ा, वार्ड 93 नंबर से नरेंद्र कौर को प्रत्याशी घोषित किया है उन्होंने कहा कि शेष प्रत्याशियों की घोषणा कल की जायेगी।

Advertisement

Advertisement
Show comments