अकाली पार्षद परिवारों सहित आप में शामिल
सुनाम उधम सिंह वाला के वार्ड नंबर 4 से नगर पार्षद मोंटी मदान और वार्ड 15 से पार्षद राजिंदर कौर अपने परिवारों के साथ अकाली दल को अलविदा कहकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने उनका पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पर अरोड़ा ने कहा कि आम आदमी पार्टी आम लोगों की पार्टी है और इस पार्टी में शामिल होने वाले हर व्यक्ति को पूरा सम्मान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी में शामिल होने वालों का वह दिल से स्वागत करते हैं और उन्हें पार्टी में पूरा सम्मान दिया जाएगा। पंजाब सरकार के विकास कार्यों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि अब तक के कार्यकाल में हर वर्ग की भलाई के लिए खास कोशिशें की गई हैं, जो पिछली सरकारें करने में नाकाम रहीं। इस मौके पर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए परिवारों ने कहा कि कैबिनेट मंत्री अरोड़ा के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र में पारदर्शी तरीके से विकास कार्य हो रहे हैं, जो पिछली सरकारों के दौरान देखने को नहीं मिला। उन्होंने कहा कि वे पार्टी के लिए दिन-रात काम करेंगे।
फोटो कैप्शन
सुनाम में बुधवार को अकाली पार्षदों को आप में शामिल करवाते अमन अरोड़ा।-निस
