अकाल तख्त ने मंत्री हरजोत बैंस को किया तलब
श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यवाहक जत्थेदार और तख्त श्री केशगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज के नेतृत्व में 6 अगस्त को सुबह 9 बजे सचिवालय श्री अकाल तख्त साहिब में पांच सिंह साहिबान की बैठक होगी। सचिवालय श्री अकाल तख्त साहिब के प्रभारी बगीचा सिंह ने बताया कि 6 अगस्त को पांच सिंह साहिबानों की बैठक में पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस को श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व के अवसर पर श्रीनगर में आयोजित आपत्तिजनक कार्यक्रम से सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में पेश होने के लिए कहा गया है और उन्हें ई-मेल के माध्यम से सूचना भेज दी गई है।
श्री अकाल तख्त साहिब ने पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित कार्यक्रम में उनकी भूमिका पर स्पष्टीकरण देने के लिए तलब किया है। यह निर्देश उन गंभीर आरोपों के बाद आया है जिनमें कहा गया है कि गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम का आयोजन इस तरह से किया गया जिससे सिख परंपराओं की पवित्रता का उल्लंघन हुआ।
मंत्री बैंस के साथ, पंजाब भाषा विभाग के निदेशक जसवंत सिंह ज़फ़र को भी तलब किया गया था।